Saturday , January 4 2025

सेल्फी के साथ पाए अब साक्षी मलिक के हस्ताक्षर

sachiजींद। बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच द्वारा चलाए गए सेल्फी विद डॉटर के ऑनलाईन म्यूजियम में अपनी बेटियों के साथ फोटो अपलोड करने के साथ फोटो पर ऑलम्पियन व हरियाणा की बेटी बचाओ बेटी पढाओ की ब्रांड अम्बेस्टर साक्षी मलिक के हस्ताक्षर मिलेंगे। सेल्फी विद डॉटर के जनक सुनील जागलान ने बताया कि साक्षी मलिक ने मंगलवार को अपने पिता सुखबीर मलिक के साथ ली गई सेल्फी को अपलोड कर इस अभियान को सर्मथन किया है. साक्षी मलिक ने म्यूजियम में अपलोड होने वाली सभी फोटो पर अपने हस्ताक्षर देने के लिए उसे भी अपलोड कर दिए है. इससे पूर्व सेल्फी विद डॉटर के ऑनलाईन म्यूजियम में अपलोड होने वाली सभी फोटो पर बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल के हस्ताक्षर होते है। कोई भी व्यक्ति सेल्फी विद डॉटर के ऑनलाईन म्यूजियम में सेल्फी अपलोड करने के बाद विशेष रुप से तैयार करवाए गए फ्रेम में डाउनलोड करके उस सेल्फी में अब बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल के साथ-साथ ऑलम्पियन व हरियाणा की बेटी बचाओ बेटी पढाओ की ब्रांड अम्बेस्टर साक्षी मलिक के हस्ताक्षर भी ले सकेंगे। पीवी सिन्धु व अन्य महिला खिलाडियों ने भी की सेल्फी अपलोड-मंगलवार को ही दो दिन पहले अर्जुन अवार्ड से नवाजी गई महिला खिलाडी रानी रामपाल ने भी इस अभियान को सर्मथन करते हुए अपनी सेल्फी अपलोड की है। इससे पहले बैडमिंटन में ओलम्पिक में रजत पदक विजेता पीवी सिन्धु ने अपने पिता रमना के साथ सेल्फी अपलोड की थी। इस साल 9 जून को शुरु किये गये इस ऑनलाइन म्यूजियम में अब तक 1 लाख 12हजार विजिट हो चुकी है तथा 3600 के करीब सेल्फी विश्वभर से अपलोड हुई है। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी काफी सेल्फी अपलोड हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com