मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिले देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित विंढमफाल जलप्रपात में शनिवार की दोपहर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया बीएचयू के बरकछा स्थित राजीव गांधी साउथ कैंपस का छात्र सेल्फ़ी लेने के चक्कर में पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूब गया। आधे घंटे बाद उसका शव बाहर निकाला गया।मूलरूप से जम्मू कश्मीर के लद्दाख निवासी 23 वर्षीय गुलजार हुसैन बीएचयू के बरकछा में प्लांट बायो टेक्नोलाजी के प्रथम वर्ष का छात्र था। वह पांच-छह साथियों के साथ विंढमफाल में पिकनिक मनाने गया था। दोपहर एक बजे स्नान करते समय दह के ऊपर खड़े होकर सेल्फ़ी लेने लगा।इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। इससे वह गहरे पानी में चला गया। उसके साथियों ने बचाने की कोशिश की पर वे नाकाम रहे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची बरकछा चौकी पुलिस ने गोताखोर को बुलाकर आधे घंटे बाद शव को बरामद कर लिया। पहले भी विंढमफाम और जिले के कई पर्यटन स्थलों पर इस वर्ष बीएचयू के कई छात्रो की डूबने से मौत हो चुकी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal