Friday , January 3 2025

सैमसंग ने भारत में लांच किया नया स्मार्टफोन, SAMSUNG GALAXY A8 STAR

नई दिल्ली : भारत में सैमसंग ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A8 Star शुक्रवार को पेश कर दिया है.  इस नए स्मार्टफोन में सैमसंग का ड्यूल रियर IntelliCam कैमरा सेटअप, इनफिनिटी डिस्प्ले और बिक्स्बी सपॉर्ट जैसे फीचर्स डाले गए हैं.

सैमसंग गैलेक्सी A8 Star के टीज़र को कुछ दिनों पहले ही ऐमजॉन इंडिया पर देखा गया था. कंपनी ने फोन को सिर्फ 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है. वेब पेज की जानकारी के मुताबिक, हैंडसेट की बिक्री 27 अगस्त से शुरू होगी और इसे आप EMI  पर खरीद पाएंगे. इस फोन की कीमत  34,990 रुपये रखी गई है. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए  4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, 3.5एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स डाले गए हैं.

सैमसंग के नए स्मार्टफोन में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया  है. स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080×2160 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 3डी ग्लास प्रोटेक्शन लगाया गया है. ए8 स्टार में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है. इस मोबाइल में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर इंटेलीकैम सेटअप दिया गया हैं. इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com