लखनऊ। ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू और गत चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत ने 120000 डालर ईनामी राशि के सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
सिंधू ने हमवतन अनुरा प्रभुदेसाइ को आसान मुकाबले में 21.9, 21 . 11 से हराया। वहीं पुरुष एकल में तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने भारत के ही लखानी सारंग को 15. 21, 21 .7, 21 . 14 से हराया। इसके बाद उसने मलेशिया के जुल्हेल्मी जुल्किफ्ली को 21 . 5, 21 . 12 से मात दी।
पिछले साल चाइना ओपन सुपर सीरिज जीतने वाली 21 बरस की सिंधू का सामना भारत की ललिता दहिया से होगा जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त श्रीकांत हमवतन अंसल यादव से खेलेंगे जिसने 16वीं वरीयता प्राप्त प्रतुल जोशी को 18 . 21, 21 . 16, 21 . 16 से हराया। भारतीयों में एच एस प्रणय, सौरभ और समीर वर्मा, बी साइ प्रणीत और हर्शील धानी भी तीसरे दौर में पहुंच गए।