जम्मू । कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में प्रशासन ने सोमवार को 31वें दिन भी कर्फ्यू व प्रतिबंध जारी कर रखा हैं वहीं सोपोर को सेना के हवाले कर दिया गया है। लाउड स्पीकरों के माध्यम से स्थानीय लोगों को जानकारी दी जा रही है कि सोपोर को सेना के हवाले किया गया है और कोई भी अपने घरों से बाहर न निकले। कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू, प्रतिबंध तथा बंद के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के अनंतनाग कुलगाम शोपियां तथा पुलवामा में कर्फ्यू लगाया है जबकि श्रीनगर दक्षिण कश्मीर, सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा तथा कुपवाड़ा में प्रतिबंध जारी हैं। जबसे घाटी में हिंसक प्रदर्शन शुरू हुए हैं तबसे प्रशासन ने मीडिया से बात तक नहीं की है। कल पहली बार प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो ने कहा कि पत्रकारों के साथ बात करने के लिए वह अधिकृत नहीं हैं। इस दौरान अलगाववादियों ने लोगों से सिविल सचिवालय तथा दूसरे प्रशासनिक कार्यालयों की ओर जाने वाले मार्गों को जाम करने का आह्वान किया है। कर्फ्यू व बंद के कारण सभी शिक्षक संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा यातायात पूरे महीने बंद रहे। अलगाववादियों को इस बीच नजरबंद रखा गया है। मगर इसके बावजूद वह अपना आंदोलन जारी करने में सफल रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal