आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच में बॉल टेंपरिंग विवाद में एक नया मोड़ आ चूका है. स्मिथ और वार्नर को सजा सुनाने वाले सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड भी आस्ट्रेलिया से हटने वाले लोगों की बढ़ती कतार में शामिल हो गए है.
गौरतलब है की बॉल टेम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सजा सुनाने वाले सदरलैंड करीब 17 साल पहले सीए के सीईओ बने थे. उनके इस लम्बे कार्याकाल के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
सदरलैंड ने अपने बयान में कहा- मैं मुख्य कार्यकारी पद से हट रहा हूं. मैं चाहता हूं कि बोर्ड एक पूरी प्रक्रिया के तहत मेरेे नए उत्तराधिकारी को चयनित करे और साथ ही मैं नए सीईओ को अपना कार्य समझने के लिए में अपना समय दे सकूं. सीए के साथ लगभग 20 साल गुजारने के बाद मुझे लगता है कि अब मुझे अपने परिवार को समय देना चाहिए. बता दे की सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने जिस दिन अपने पद से हटने की इच्छा जाहिर की थी उसी दिन पीवर ने इस बात की पुष्टि की थी कि सीए बोर्ड उन्हें तीन साल और अपने कार्यकाल में देखना चाहता है.