Thursday , January 9 2025

स्वाति मालीवाल के खिलाफ केस दर्ज, लगा भर्ती घोटाले का आरोप

swati-maliwal_1457391559नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ महिला आयोग में कर्मचारियों की भर्ती के कथित घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।  इस मामले में स्वाति से पूछताछ भी की गई थी।

इस धारा के तहत हुआ केस दर्ज –

एसीबी प्रमुख मुकेश कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि मालीवाल के खिलाफ अपराध निरोधक धारा 13, 409, और 120 बी के तहत केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा की ‘इस मामले से सम्बंधित एक नोटिस मनीष सिसोदिया को भी भेजा जाएगा। इससे पहले सोमवार को एसीबी की छह सदस्यीय टीम ने महिला आयोग में जाकर दस्तावेजों की छानबीन की और आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से घंटों पूछताछ की थी।

उल्लेखनीय है कि आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि स्वाति मालीवाल ने आयोग में जरूरत से ज्यादा 85 लोगों को नियमों को ताक पर रखकर भर्ती किया है। इनमें से अधिकांश आप के कार्यकर्ता हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com