नई दिल्ली । सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान का अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।
उस वक्त विमान यूरोपीय देश हंगरी के एयरस्पेस में उड़ रहा था।
विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटते ही किसी आशंका के मद्देनजर उसकी हिफाजत के लिए फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी।
बाद में प्लेन की लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 231 यात्री और 18 क्रू मेंबर सवार थे।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि ‘फ्रीक्वेंसी फ्लक्चुएशन’ के चलते फ्लाइट का एटीसी से संपर्क टूट गया था। विमान ने सुबह 7 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसके बाद उसकी लंदन में 11:05 बजे (स्थानीय समयानुसार) सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।