Sunday , January 5 2025

हमारे ही कुछ बदनसीब मुंबई मनपा के विरोध में-उद्धव ठाकरे

udमुंबई। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने दादर में अग्निशमन केंद्र का उदघाटन करते हुए कहा कि हमारे ही कुछ बदनसीबों को लगता है कि मुंबई मनपा कुछ नहीं करती है। हमारी मनपा के समान कोई और हो ही नहीं सकता है। ऐसा कहते हुए ठाकरे ने अपने विरोधियों पर हमला बोला है।
मुंबई शहर के दादर में अग्निशमन केंद्र का उदघाटन करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई मनपा सराहनीय कार्य कर रही है। कुछ एक लोगों को मुंबई मनपा के कार्य अच्छे नहीं लग रहे हैं। जो है, उस बारे में कोई नहीं बोल रहा है, जो नहीं है उसके बारे में कुछ लोग चिल्ला रहे हैं। हमारी जैसी मनपा नहीं है, जितना सुलभ है मनपा लोगों को सुविधा उपलब्ध करवा रही है। मुंबईकरों को सुविधा उपलब्ध करवाना आसान नहीं है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसी खाली भूखंड पर अग्निशमन केंद्र का संग्रहालय तैयार करवाया जाए। इस अवसर पर मुंबई महापौर स्नेहल आंबेरकर, शिवसेना सांसद राहुल शेवाले और विधायक सदा सरवणकर आदि उपस्थित थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com