Thursday , January 9 2025

हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी

download-4चंडीगढ़ ।  केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल की तरफ से हलके में 2 दिवसीय दौरे के दौरान विकास कार्यों के चैक बांटने समय प्रोग्रामों में दिए समय अनुसार वहां न पहुंचने पर वार्ड नं-1 के निवासियों ने बीबी बादल के खिलाफ नारेबाजी की। 

वार्ड निवासी सतपाल सिंह, नछत्तर सिंह, पाला सिंह, गुरमीत कौर आदि ने कहा कि प्रात:काल नगर कौंसिल बुढलाडा के अधिकारियों की तरफ से वार्ड के कौंसलरों द्वारा वार्ड निवासियों को स्थानीय श्मशानघाट के निर्माण कार्य के अधीन 3 लाख 75 हजार की ग्रांट देने के लिए बीबी बादल की तरफ से दिए प्रोग्राम अनुसार इकट्ठ करने के लिए कहा गया था, परन्तु लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट गया जब बीबी बादल की तरफ से दिए गए समय के कई घंटे बाद उक्त प्रशासन की तरफ से प्रोग्राम को रद्द करने का ऐलान कर दिया गया। इसके तहत भड़के मोहल्ला निवासियों ने गुरु नानक कालेज चौक में धरना लगा कर आवाजाही ठप्प कर हरसिमरत बादल के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com