Friday , January 10 2025

हरियाणा में अपडेट होगी आपदा प्रतिक्रिया बल 

disasterचंडीगढ़। हरियाणा में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल अपडेट होगा। किसी भी संकट के समय बल के पास आवश्यक संसाधनों की कमी ना हो। इसके लिए राज्य सरकार ने 13 करोड़ से ज्यादा का बजट की स्वीकृति प्रदान की है।
गृह विभाग के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के पांच दलों के लिए 13.20 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से उपकरण या प्रशिक्षण उपकरण की खरीद के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

बजट में ध्वस्त संरचना खोज एवं बचाव (सीएसएसआर) तथा चिकित्सा प्रथम प्रत्युत्तर (एमएफआर)उपकरण की खरीद के लिए 6.61 करोड़ रुपये से अधिक, बाढ़ बचाव उपकरण की खरीद के लिए 88 लाख रुपये और रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल एवं परमाणु(सीबीआरएन) उपकरण के लिए 5.71 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com