शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हिंसा फैलाने और पथराव करने की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने छह छात्रों को गिरफ्तार किया है।
शिमला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय हाॅस्टल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हथियारों से हमले करने के आरोप में वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई के छह छात्रों को कल रात हिरासत में लिया गया था तथा आज उन्हें रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने बालूगंज थाना पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज कराई थी। वारदात के बाद विवि परिसर में भारी तनाव उत्पन्न हो गया है तथा बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार देर रात विवि के हाॅस्टल में एसएफआई-एबीवीपी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। आरोप है कि एसएफआई छात्रों ने हाॅस्टल में तोड़फोड़ की और एबीवीपी छात्रों का सामान जला दिया। इस हमले में दोनों संगठनों के डेढ दर्जन छात्र घायल हुए हैं। जिनमें अधिकतर एबीवीपी से संबंध रखने वाले हैं। गंभीर रूप से जख्मी दो छात्रों का आईजीएमसी में उपचार चल रहा है। इनके सिर और पीठ पर गंभीर निशान हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal