बांदा । बांदा में एक कलियुगी बेटे ने पिता द्वारा बेची गई चक्की से हिस्सा न मिलने पर अपने ही पिता को फावड़े से काट डाला ।
मौके पर बचाने आई अपनी भाभी को भी नहीं बख्शा और उसपर भी फावड़े से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार मामला बांदा जिले के मऊ गांव का है। जहां एक हैवान पुत्र महेंद्र ने अपने ही पिता सालिगराम गौतम और बचाव में आई भाभी सरोज को मौत के घाट उतार दिया।इस बूढ़े बाप का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने कुछ दिन पहले एक चक्की बेची थी और ये हत्यारा बेटा उसमें से पैसे की मांग रहा था और पैसा न देना ही परिवार के 2 लोगो के लिए घातक साबित हुआ।
परिजनों ने कहा कि महेंद्र बीती रात घर आया था। उसने अपने पिता से बेची गई चक्की की रकम से अपना हिस्सा मांगा। बूढ़े बाप ने पैसा देने से इनकार किया तो महेंद्र ने फावड़े से उसपर वार कर दिया। सालिगराम की मौके पर ही मौत हो गई।
जब ससुर को बचाने के लिए महेंद्र की भाभी सरोज आई तो महेंद्र ने उसपर भी फावड़े से कई वार किए और वहां से फरार हो गया। परिजनों ने सरोज को सीएचसी बबेरू पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पैसे के विवाद में बेटे ने इस घिनौने हत्याकांड को अंजाम दिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।