चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित आवास से सीबीआई की टीम ने शनिवार को कई घंटे तक छापेमारी के बाद एक कम्प्यूटर व कुछ कागजात जब्त किये हैं। सीबीआई की टीम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा प्रदान की गयी है। सीबीआई टीम लगभग 9 घंटे की जांच के बाद दिल्ली वापस लौट गयी है।
वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील के मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी की नौ सदस्यीय टीम सुबह सात बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के रोहतक आवास पर पहुंची थी। सीबीआई की टीम ने प्रवेश करते ही पूरे घर को सील कर दिया था। घर के अन्दर किसी भी व्यक्ति को नहीं आने दिया जा रहा था। सीबीआई की टीम घर में रखे कागजातों व अन्य सामनों की बारीकी के साथ जांच कर रही थी। सूत्रों के अनुसार नौ घण्टे की जांच के दौरान सीबीआई के हाथ काफी सारे ऐसे कागजात लगे हैं। जिससे इस केस में नये मोड़ आ सकते हैं। यही नहीं सीबीआई की टीम ने रोहतक आवास से एक कम्प्यूटर भी जब्त किया है जिसमें जमीन से जुड़े कुछ फाइलें होने की संभावना जतायी जा रही है।
वहीं दूसरी तरह जैसे ही सीबीआई टीम के आवास पर छापा मारने की सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली। वैसे ही कलानौर से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को एक जत्था पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गया। लेकिन सीबीआई की टीम ने किसी को भी अन्दर नहीं घुसने दिया। इसके बाद घर में प्रवेश को लेकर खटक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने लगी। इस पर सीबीआई टीम ने सुबह लगभग दस बजे केवल खटक को अंदर जाने की अनुमति प्रदान की। पूरी कार्रवाई के दौरान खटक अंदर ही रहीं। सीबीआई टीम के रवानगी के समय पुलिस ने सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किया था। पुलिस की सुरक्षा में ही सीबीआई की टीम करीब सवा चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई।