जोधपुर। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गली नंबर 8 में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे के करीब एक हैडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने की सूचना पर बासनी, शा ीनगर, नागौरी गेट की करीब एक दर्जन दमकलों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। आ ग से हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में रखा लाखों रूपये लागत का तैयार और कच्चा माल जलकर राख में तब्दील हो गया। वास्तविक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और इस दौरान आधी रात्रि को ही औद्योगिक क्षेत्र में जाग हो गई।
बासनी औद्योगिक क्षेत्र के गली नम्बर आठ में स्थित शांतिचंद भंडारी की एक्टीव आर्ट एण्ड क्राफ्ट हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में तडक़े साढ़े तीन बजे के करीब आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही बासनी स्थित दमकल केन्द्र से एक के बाद एक तीन फायर बिग्रेडों को मौके पर भेजा गया। बासनी की दमकलों ने करीब दस फैरे किये जबकि मदद के लिये नागौरी गेट, शा ीनगर, मंडोर और बोरानाडा से भी फायर बिग्रेडों को बुलाया गया।
इस आग की लपटें देखकर मिली सूचना पर पुलिस की रात्रि गश्त कालीन गाडिय़ा भी मौके पर पहुंची और बचाव और राहत कार्य शुरू किए। आग लगने से फैक्ट्री परिसर में रखा लाखों रूपये का हैंडीक्राफ्ट का तैयार माल और कच्चा माल भी आग की चपेट में आ गया। पालिसिंग किये हुए उत्पाद होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर रखा था। करीब चार घंटों की मशक्कत के बाद सुबह साढ़े सात बजे के करीब आग पर काबू पाया गया।