वेनेजुएला की एक परियोजना में गबन को लेकर हैती में किए गए प्रदर्शन के दौरान छह लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच अन्य लोग घायल हुए हैं. इस परियोजना के तहत लोगों को तेल की कीमत में सब्सिडी प्रदान की जाती है. राष्ट्रपति जोवेनल मोइस ने विपक्षी समूहों से बातचीत की अपील की है, जो भ्रष्टाचार की जांच में विफल रहने पर उनके (राष्ट्रपति के) इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
‘पेट्रोकारिबे परियोजना’ पर आए 3.8 अरब डॉलर के खर्च की जांच की मांग करते हुए रविवार को हजारों लोगों ने राजधानी में ‘नेशनल पैलेस’ की ओर मार्च किया. प्रदर्शनकारियों के सड़कों को जाम करने और टायरों में आग लगाने के बाद पुलिस और उनमें (प्रदर्शनकारियों में) झड़प हुई.
हैती की सीनेट ने अपनी जांच में आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति मिशेल मार्टिल के प्रशासन के कम से कम 14 पूर्व अधिकारी गबन में शामिल थे, लेकिन किसी को भी आरोपित नहीं किया गया है. देशभर में छोटे स्तर पर किए प्रदर्शन में झड़पें होने की भी खबरें हैं.