सीतापुर। सीतापुर जनपद के कोतवाली में हलका नम्बर तीन पर तैनात दो सिपाहियों को शनिवार को होटल के बाहर बेहोश हालत में पाया गया। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना मिली तो दोनों सिपाहियों को अस्पताल भेजवाते हुये उनके असलहे को रख लिया गया। वहीं अस्पताल में दोपहर बाद से दोनो के उपचार जारी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ल ने बताया कि शुक्रवार की रात क्षेत्र में हलका नंबर तीन के सिपाही सुरेश कुमार और होमगार्ड सत्य कुमार सिंह की तैनात रहे। रात पहर दोनो ड्यूटी पर तैनात थे और सुबह दोनों के बिजावर के निकट एक होटल के बाहर बेहोश पड़े पाया गया।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोेनों को अस्पताल में जा कर भर्ती कराया और दोनो के असलहे अपने कब्जे में ले लिये। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि रात्रि पहर दोनों को चार पीते देखा गया था और इसके बाद दोनों पुलिसकर्मी बेहोश हुए। हकीकत जानने के लिए जांच पड़ताल के लिए होटल के मालिक और आसपास लोगों से पूछताछ हुई तो वहां से कोई स्थिति स्पष्ट न हो सकी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal