Sunday , January 5 2025

मंदिर में पूजा करने जा रहे व्यापारी की हत्या

kkमेरठ। जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के रजापुर गांव में शनिवार सुबह मंदिर में पूजा करने जा रहे एक व्यापारी की बाइक सवार तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया और व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। गांव में कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

सरूरपुर क्षेत्र के गांव रजापुर निवासी व्यापारी मनोज जैन (36 वर्ष) शनिवार को सुबह गांव के मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार तीन बदमाशों ने मनोज के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सुबह-सुबह गोलियों की आवाज सुनकर गांव में सनसनी फैल गई।

आननफानन में गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और व्यापारी के परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन घायल व्यापारी को अस्पताल ले जाने लगे तो हाॅस्पिटल ले जाते समय मनोज ने दम तोड़ दिया। व्यापारी की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही का

आरोप लगाकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही से मनोज की जान गई है।एसपी देहात प्रवीण रंजन सिंह ने गांव में पहुंचकर लोगों को समझाया और गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में दबिश भी दी, लेकिन उनका कोई पता अभी तक नहीं चल सका है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com