बर्लिन। मेजबान जर्मनी ने अंडर-19 यूरोपीयन फुटबाल चैम्पियनशिप के ग्रुप मुकाबले में आस्ट्रिया को 3.0 से हरा दिया। दो लगातार हार के बाद जर्मनी ने ग्रुप.ए के इस मुकाबले में जीत हासिल की। दूसरे हाफ में जर्मनी के लिए फिल नुमानए सेड्रिक टुबर्ट और कोएखान गुएल ने गोल किए। इस जीत के साथ जर्मन टीम तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अब फीफा यू.20 विश्व कप प्लेऑफ के लिए उसका सामना नीदरलैंड्स या फिर फ्रांस के साथ होगा। आस्ट्रिया को घर लौटना होगा। पुर्तगाली टीम ग्रुप.ए में शीर्ष पर है। इटली दूसरे और जर्मनी तीसरे स्थान पर है।