Tuesday , September 10 2024

अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने किया प्रदर्शन

unnamed (9)इलाहाबाद। कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली के कादीपुर गांव के सामने गुरूवार शाम कचहरी से घर लौट रहे अधिवक्ता उमेश मिश्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने आज हाईकोर्ट स्थित अम्बेडकर चौराहे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनीष द्विवेदी ने किया। अधिवक्ता की नृशंस हत्या से नाराज वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद के भी नारे लगाए। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने डीआईजी रेंज को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गयी कि मृतक अधिवक्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी की जाये, अधिवक्ता के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये, मृतक अधिवक्ता के परिवार की सुरक्षा को शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाये एवं परिवार के भरण पोषण के लिए 20 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com