प्रतापगढ़। जिले में आज यात्रियों से खचाखच भरी ट्रावेल्स की एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे एक यात्री की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पर चार की हालत गंभीर होने के कारण उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है।
प्रतापगढ़ से पांच किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-113 पर चतरियाखेडी गांव के निकट एक ट्रावेल्स की बस अनियन्त्रित होकर पलट गयी। बस पलटने से कुछ यात्री सीटों के बीच फंस गएए जिनको कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में बाहर निकाला जा सका। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गएए जयपुर निवासी रामावतार बलाई की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मौत हो गयी। जबकि चार घायलों को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। बस जयपुर से बांसवाड़ा जा रही थीए हादसे के बाद आस-पास के ग्रमीणों और पुलिस कर्मियों ने घायलों को निजी वाहनों और 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal