सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दर्दनाक हादसे में 10 कांवड़ियों की मौत हो गई। चिलकाना थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई जिससे ये बड़ा हादसा हुआ है। महिलाओं, बच्चों समेत 50 से अधिक श्रद्धालु थे इस ट्रॉली में सवार थे। हादसे में 34 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चिलकाना से सुल्तानपुर गांव जा रही थी और उसमें कांवड़ि, सवार थे। अचानक रास्ते ट्रैक्टर जाम हो गया और श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलट गई कुछ लोग इसी के नीचे दब गये और कुछ दूर जा गिरे। इसी दुःखद हादसे में अभी तक 10 लोगो की मौत हो चुकी है और करीब 34 लोग गंभीर घायल है।
आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गयाए वहीं कुछ ज्यादा गंभीर लोगों को सहारनपुर में ही प्राइवेट मेडिग्राम अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते सहारनपुर के जिलाधिकारी पवन कुमार ने घटनास्थल का दौरा और पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।