Friday , January 3 2025

अनुप्रिया पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बिना प्रशासनिक अनुमति के किया प्रदर्शन

anupriya-patel-2लखनऊ। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पर हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उनके ऊपर बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रदर्शन करने का आरोप है। बता दें शनिवार को अनुप्रिया पटेल राजधानी पहुंची थीं और बिना अनुमति के कई गाड़ियों के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था, इससे यातायात बाधित हो गया था। थाना प्रभारी हजरतगंज विजयमल यादव ने बताया कि अनुप्रिया पटेल के खिलाफ सड़क पर जाम लगाने, बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि अनुप्रिया पटेल शनिवार को अमौसी एयरपोर्ट पहुंची थीं। यहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनका काफिला अमौसी एयरपोर्ट से रवाना हुआ था। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। सड़क पर गाड़ियों की कतार लगी होने से आलमबाग में ट्रैफिक जाम हो गया था। इसके बाद उन्होंने हजरतगंज पहुंचकर सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था। इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव 2017 में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा केंद्र सरकार महिला कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। महिला कल्याण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवेदनशील हैं। वह शहर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। ट्रैफिक जाम होने और बिना अनुमति प्रदर्शन करने के कारण जिला प्रशासन के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com