अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 6 दिन की अफ्रीकी यात्रा पर हैं. इस यात्रा पर वह अकेली गई हैं. 6 दिन की यात्रा के दौरान वह केन्या, मिस्र, घाना और मलावी गईं. उनकी इस यात्रा में उनकी ड्रेसों ने जमकर सुर्खियां बटोरीं, खासकर पश्चिम के मीडिया में उनकी आकर्षक ड्रेस तस्वीरें छाई रहीं. इस दौरान केन्या के सफारी में उनकी एक ड्रेस के कारण विवाद भी पैदा हो गया.

मेलानिया ट्रंप कई बार अपनी ड्रेस के कारण चर्चा में रही हैं. पिछले दिनों जब वह मैक्सिको बॉर्डर पर गई थीं, उस समय उनकी जैकेट के पीछे लिखा था आई रियली डोंट केयर, डू यू. अब वह अफ्रीकी दौरे में अपने परिधानों से सुर्खियां बटोर रही हैं
केन्या में हेलमेट पहनने पर विवाद

केन्या में सफारी सवारी के दौरान अपने हेल्मेट के कारण मेलानिया ट्रोल हो गईं हैं. मेलानिया ने सफेद रंग का हेल्मेट पहना, जो ब्रिटिश उपनिवेशवाद के दौर में अंग्रेज अधिकारी पहनते थे. इस पर अमेरिका में तीखी प्रतिक्रिया हुई है.
केन्या सफारी में मेलानिया

केन्या में सफारी के दौरान मेलानिया ने हाथी के एक बच्चे को अपने हाथों से दूध भी पिलाया.
मिस्र में मेलानिया ट्रंप

अपने अफ्रीकी दौरे के दौरान मेलानिया मिस्र भी पहुंचीं. यहां उनका स्वागत मिस्र की पहली महिला एंतिसार मोहाम्मीद आमेर ने किया. व्हाइट और क्रीम कलर के सूट में मेलानिया का अंदाज सबसे जुदा था.

मिस्र की इस यात्रा में उन्होंने यहां के विश्व प्रसिद्ध पिरामिड भी देखे. उनसे जब उनकी ड्रेसों पर उठे विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा-मुझे मेरे काम से परखिए, मेरी ड्रेस के कारण नहीं.
मालावी में मेलानिया

मेलानिया ट्रंप अफ्रीकी देशों के दौरे में मलावी भी पहुंचीं. यहां पर उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे कार्यों और उनकी प्रगति के बारे में जानकारी लीं.
मलावी के स्कूल में मेलानिया

मेलानिया मालावी के शहर लिलोंगवे के एक स्कूल में गईं. अफ्रीका के सबसे गरीब देशों में से एक मालावी के आर्थिक हालात बहुत खराब हैं.
घाना में मेलानिया

मेलानिया ट्रंप घाना के केप कोस्ट केटल पहुंचीं. पश्चिमी देशों के लिए ये शहर सबसे बड़ा गेट वे है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal