Friday , January 3 2025

अपने फेवरेट बल्लेबाज विराट पर बोले अफरीदी

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जहां इन दिनों अपने बेहतरी फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं बेहतरीन फिनिशर के नाम से जाने वाले टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बल्ला कई दिनों से मायूस कर रहा है. विराट कप्तानी में भी सफलता के नए मुकाम भी हासिल कर रहे हैं. हालाकि विराट अभी भी फील्ड में धोनी से सलाह लेते देखे जाते हैं. विराट की कप्तानी के बारे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी का मानना है कि विराट को कप्तानी के मामले में काफी कुछ सीखने की जरूरत है.टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेल रही है जहां वह सीरीज बचाने के लिए संघर्षरत है. हालाकि इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत खराब नहीं रहा है लेकिन टीम अपना सर्वश्रेष्ठ देने में अब तक नाकाम रही है.

शाहिद अफरीदी ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि विराट उनके फेवरेट बल्लेबाज हैं लेकिन कप्तानी के मामले में कोहली को धोनी से काफी कुछ सीखने की जरूरत है. अफरीदी के लिए धोनी अब भी बेस्ट कप्तान हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में जीतना है तो यह करना होगा भारत को

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट बतौर बल्लेबाज नाकाम रहे हैं. विराट पहले टी20 में केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस मैच में केवल शिखर धवन ही ठीक तरह से बल्लेबाजी कर सके थे और उन्होंने 42 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली थी. अफरीदी का मानना है कि अगर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीतना है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया की पिचें दूसरी जगहों की तरह नहीं होतीं बल्कि वहां गेंदों को अतिरिक्त उछाल मिला है, लेकिन वहां रन बनाना भी आसान होता है इसलिए टीम इंडिया जीत सकती है अगर वे ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया बल्लेबाजी करें तो.

वहीं पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रमीज राजा का मानना है कि टीम इंडिया के पास दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वे ऑस्ट्रेलिया के हालातों में खुद को ढाल लेंगे. राजा ने कहा, “सब कुछ परिस्थितियों में ढलने पर निर्भर करता है, बल्लेबाज उस अतिरिक्त उछाल में खुद को ढाल लेंगे और अगर वे जीतना चाहते हैं तो गेंदबाजों को थोड़ा तालमेल बिठाना होगा. 20-25 दिन में बहुत कुछ बदलना मुमकिन नहीं है. कोहली को अपना स्वाभाविक खेल ही खेलना चाहिए. दिए गए हालातों में वे क्रिकेट खेल जाते हैं तो सब कुछ ठीक रहेगा.”

शाहिद अफरीदी इन दिनों टी10 क्रिकेट को प्रमोट कर रहे हैं. उनका मानना है कि टी10 क्रिकेट ओलंपिक में शामिल कराया जा सकता है.

टेस्ट सीरीज की ही तैयारी की है टीम इंडिया ने

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अब तक एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है जबकि साल 2016 में उसे ऑस्ट्रेलिया में ही मेजबान को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. टीम इंडिया ने इस दौरे पर टी20 सीरीज की तैयारी पर ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया है. टीम प्रबंधन का पूरा ध्यान यहां की टेस्ट सीरीज पर रहा है.  यहां तक वेस्टइंडीज के भारत दौरे की टेस्ट सीरीज को भी टीम इंडिया के प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के तौर पर ही लिया था. दोनो देशों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर को एडिलेट में हो रहा है. इस सीरीज में दोनों टीमें कुल चार टेस्ट मैच खेलेंगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com