बेंगलूरु
बेंगलूरु ग्रामीण जिले के दाबसपेट थानांतर्गत एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 20 से 22 साल है।
तुमकूरु और बेंगलूरु के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर हनुमंतापुर गेट के पास सड़क किनारे झाडिय़ों से युवती का शव बरामद हुआ है। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शव के सिर से शव रिस रहा था। इससे यह साफ होता है कि कुछ घंटे पहले ही युवती की हत्या की गई थी।
युवती ने जींस और टी-शर्ट पहन रखी थी। घटनास्थल से शराब की बोतलें, सिगरेट और भोजन के पैकेट्स मिले हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।