कंधार (अफगानिस्तान) । अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत जाबुल में आज सुबह एक यात्री बस और एक तेल टैंकर की आमने सामने से टक्कर हो गई । जिसमे कम से कम 35 लोगों की मौत की ख़बरें सामने आई है । जाबुल के गवर्नर बिस्मिल्ला अफगानमल ने एएफपी को बताया कि बस कंधार से काबुल जा रही थी तभी यह रास्ते में एक तेल टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा जख्मी हो गए।
उन्होंने कहा कि टक्कर की वजह से आग लग गई और महिलाओं तथा बच्चों सहित कई मृतक जल गए और उनकी पहचान नहीं पाई। जाबुल के उप पुलिस प्रमुख गुलाम जिलानी फराही ने कहा कि कुछ घायलों को प्रांतीय राजधानी कलत के साथ ही साथ पडोसी प्रांत कंधार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। काबुल कंधार राजमार्ग आतंकवाद प्रभावित इलाके से गुजराता है और कई चालक लापरवाही और बहुत तेज गति से चलाते हैं ताकि विद्रोही गतिविधियों में नहीं फंसें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal