नासिक। एक टीवी साक्षात्कार में अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने वाले जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जवान केरल का रहने वाला था। वह महाराष्ट्र के नासिक में तैनात था जहां शुक्रवार को उसका शव मिला। जवान की पहचान रॉय मैथ्यू के रूप में हुई है।
मैथ्यू के घर वालों ने आरोप लगाया है कि उसने टीवी पर अपने सीनियर अधिकारियों पर प्रताडि़त करने की बात कही थी जिसके 4-5 दिन बाद ही उसके मौत की खबर आ गई। वहीं सेना का कहना है कि ऐसा लगता है कि यह आत्महत्या का मामला है। 33 वर्षीय मैथ्यू नासिक में बतौर गनर तैनात था, शुक्रवार को कैम्प के पास से ही शव मिला। घर वालों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि मैथ्यू के साथ कुछ गलत होने की आशंका है, इसलिए उनके मौत की जांच कराई जानी चाहिए।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को अपनी पत्नी को फोन किया और कहा कि उसने अपने अधिकारियों व्यवहार के के बारे में टीवी पर जुबान खोलकर बड़ी गलती की है। इसके बाद से ही वह लापता था। जिस टीवी चैनल को उसने बयान दिया था वह मराठी भाषा में था और इसका प्रसारण सोमवार को ही किया गया था। हालांकि चैनल ने मैथ्यू को यह भरोसा दिया था कि उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी। मैथ्यू की पत्नी ने आरोप लगाया है मैथ्यू ने बताया था कि अधिकारी उससे गुलामी करवाते हैं।