नई दिल्ली । आईआईटी बंबई के छात्र रहे सॉफ्टवेयर क्षेत्र के दिग्गज भारतीय मूल के अजय गोपाल को पेन्सिलवेनिया की कंपनी एएनएसवाईएस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वह अगले साल एक जनवरी से पद संभालेंगे। यह कंपनी इंजीनियरिंग सिमुलेशन साफ्टवेयर बनाती है और जिसका इस्तेमाल विभिन्न उद्योगों में उत्पादों के डिजाइन के परीक्षण में किया जाता है। गोपाल के पास प्रौद्योगिकी क्षेत्र का 25 साल का अनुभव है, वह 2011 से एएनएसवाईएस के बोर्ड में हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से कंपनी का अध्यक्ष एवं मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है और वह कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे। वर्ष 2000 से एएनएसवाईएस के सीईओ रहे जेम्स कैशमन को जनवरी, 2017 से कंपनी के निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।