न्यूयार्क। भारत के क्वालीफायर साकेत माइनेनी दुनिया के 49वें खिलाडी जिरि वेसले को कडी चुनौती देने के बावजूद पैर की चोट के कारण अमेरिकी ओपन एकल वर्ग से पहले दौर में बाहर हो गए। एकल रैंकिंग में 143वें स्थान पर काबिज माइनेनी ने पांचवें सेट के आठवें गेम में एक मैच प्वाइंट बनाया लेकिन दाहिनी जांघ में जकडन के कारण वह खेल नहीं सके और तीन घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 6 . 7, 6 . 4, 6 . 2, 2 . 6, 5 . 7 से बाहर हो गए। माइनेनी दोनों में से बेहतर थे लेकिन फिटनेस समस्या के कारण उन्होंने दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच के खिलाफ खेलने का मौका खो दिया। चार सेट में बराबरी के बाद माइनेनी ने पांचवें सेट के चौथे गेम में चेक प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोडकर 3 . 1 से बढत बना ली और जल्दी ही यह बढत 4 . 2 की हो गई. दाहिनी जांघ में खिंचाव के कारण माइनेनी को डाक्टर की मदद लेनी पडी. इसके बाद से मैच पर से उनकी पकड चली गई और दो बार उनकी सर्विस टूटी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal