नई दिल्ली। भूटान में अगले महीने एशियाई टेनिस टूर का आयोजन किया जायेगा जो देश का पहला अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट होगा। भारत, थाईलैंड और ईरान पहले ही एशियाई टूर के कई टूर्नामेंटों का आयोजन कर चुके हैं. भूटान में यह पहला टूर्नामेंट 16 से 18 सितंबर को होगा। एशियाई टेनिस महासंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ भूटान का कोई भी खिलाडी एटीपी या डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नहीं है। जिस देश का कोई खिलाडी जूनियर सर्किट पर भी रैंकिंग में नहीं है, एटीटी वहां इस खेल को बढावा देने का प्रयास कर रहा है।”