नई दिल्ली। चीन में 4-5 सितंबर को होने वाली जी-20 की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे।
माना जा रहा है कि 20 जनवरी, 2017 को ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल समाप्त होने से पहले दोनों नेताओं के बीच यह आखिरी मुलाकात है। इस दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के प्रवेश और आतंकवाद सहित कई अन्य मुद्दे शामिल हैं। जी-20 की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal