संगरूर। थाना सिटी पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापामारी करके 6 पेटियां अवैध शराब बरामद करने का दावा किया है। थाना सिटी इंचार्ज इंस्पैक्टर जसविंद्र सिंह टिवाना ने बताया कि संगरूर थाना सिटी पुलिस की टीम द्वारा सहायक थानेदार कमलजीत सिंह के नेतृत्व में स्थानीय अंबेदकर नगर में शक्की स्थानों पर छापेमारी करके करीब आधा दर्जन स्थानों की चैकिंग की गई। छापे के दौरान ठेका शराब देसी 4 पेटियां और अंग्रेजी शराब की 2 पेटियां भी बरामद की गईं जोकि एक घर में बैड में छिपा कर रखी हुई थीं।
JIO का नया धमाका, एक सेकेंड में डाउनलोड होगा 1GB वीडियो
भारतीय आईटी पेशेवरों को लग सकता है बड़ा झटका
इस संबंधी संगरूर के बिट्ट नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।पुलिस चौकी कौहरियां में चौकी इंचार्ज बलजीत सिंह के नेतृत्व में 24 बोतलें शराब बरामद की गई है। चौकी इंचार्ज बलजीत सिंह ने बताया कि हवलदार जगजीत सिंह ने गश्त के दौरान हरजिंद्र सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गांव मैली बैदवान (मोहाली) हाल आबाद कौहरियां से 12 बोतलें और हवलदार करनैल सिंह ने राजिंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी रोगला को 12 बोतलें शराब देसी सहित काबू किया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal