नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने के लिए इंसान क्या नहीं करता, और फिर अलग सा दिखने की बात हो तो कौन नहीं चाहेगा की वो अलग सा दिखे। दुनिया भर में महिलाएं सुंदर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले रही हैं।
लेकिन एक लड़की ने खुद को खूबसूरत बनाने के लिए जो किया वो जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। 26 साल की स्वीडिश मॉडल Pixee fox उत्तर कैरोलिना की रहने वाली है। लेकिन इस लड़की ने खुद को बार्बी डॉल जैसा खूबसूरत फिगर देने के लिए एक दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी है।
इतना ही इस मॉडल ने अपनी कमर को पतला बनाने के लिए अपने शरीर से 6 पसलियां भी निकलवा दी। जिससे उसकी कमर बेहद पतली हो गई। शरीर को दूसरों से अलग बनाने के लिए Pixee ने अपनी आंखो के रंग को भी बदलवाया। होठों की सर्जरी भी करवाई। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो इस लड़की ने ब्रेस्ट और हिप्स एनलार्जमेंट भी करवाया। दुनिया की सबसे पतली कमर बनाने के लिए ये रोजाना कमर पर कसे हुए कपड़े पहन रही है।
Pixee चाहती है कि उसकी कमर की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल हो जाए। लेकिन Pixee के घर वाले उसकी सर्जरी करवाने की आदत से परेशान हैं। Pixee की मां Anna के अनुसार ” मैं अपनी बेटी की ऐसी हालत से परेशान हूं, अभी वह 26 साल की है इसलिए वह ये सब सह लेती है, लेकिन तब क्या होगा जब वह 62 साल की हो जाएगी और उसका शरीर उसका साथ नहीं देगा।”