Saturday , January 4 2025

अमेरिका में अकाली नेता पर हमला, हरसिमरत ने कांग्रेस और आईएसआई को ठहराया जिम्मेदार

शिरोमणि अकाली दल के नाते और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके पर अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक गुरुद्वारे के बाहर भीड़ ने हमला कर दिया. मामले को राजनीतिक तूल देते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हमले के पीछे कांग्रेस और आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया है.

दरअसल मनजीत सिंह जीके पर यह हमला 25 अगस्त को कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारे के बाहर हुआ है जिसका वी़डियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि जीके के मुंह पर हमलावरों ने कालिख पोती और उनकी पगड़ी भी खोलने की कोशिश की. फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

हमले को लेकर मनजीत सिंह जीके का कहना है कि लगभग 20 लोगों ने उन पर हमला किया और भद्दी भाषा का प्रयोग किया, उन लोगों ने गुरुद्वारे की मर्यादा का भी खयाल नहीं रखा.

बता दें कि मनजीत सिंह जीके और उनके परिवार पर 21 अगस्त को अमेरीका के ही न्यूयॉर्क में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर एक वी़डियो संदेश जारी कर लिखा था कि न्यूयॉर्क में उनपर और उनके रिश्तेदार पर एक भीड़ ने हमला किया. मै लड़ा हूं और आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा. इस तरह की कायराना घटनाओं की वजह से वह डरने वाले नहीं हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com