Thursday , January 9 2025
Sania Mirza, of Inida, right, talks with doubles partner Barbora Strycova, of the Czech Republic, during the quarterfinals of the U.S. Open tennis tournament against Caroline Garcia, of France, and Kristina Mladenovic, of France, Tuesday, Sept. 6, 2016, in New York. (AP Photo/Kathy Willens)

अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

Sania Mirza, of Inida, right, talks with doubles partner Barbora Strycova, of the Czech Republic, during the quarterfinals of the U.S. Open tennis tournament against Caroline Garcia, of France, and Kristina Mladenovic, of France, Tuesday, Sept. 6, 2016, in New York. (AP Photo/Kathy Willens)
 

न्यूयार्क/नई दिल्ली। साल के अंतिम ग्रैंड स्लेम अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी चेक जोड़ीदार बारबरा स्ट्रायकोवा को क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलीन गार्शिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच ने 69 मिनट तक चले मुकाबले में  7-6, 6-1 से हराया। इसके साथ ही अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई । भारत के रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस और साकेत माइनेनी अपने अपने मैच पहले ही हार चुके हैं।

पहले सेट में दोनों जोडिय़ों ने एक दूसरे की सर्विस तोड़ी। इसके बाद सर्विस बरकरार रखते हुए सेट को टाइब्रेकर तक ले गए। सातवीं वरीयता प्राप्त सानिया और स्ट्रायकोवा की जोड़ी मिनी सर्विस ब्रेक में हार गई। दूसरा सेट फ्रेंच जोड़ी ने आसानी से जीत लिया जिसने पहले 5-0 की बढत बनाई और फिर 6-1 से सेट अपने नाम किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com