देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। अफरा-तफरी के माहौल में रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी मनकापुर पैसेंजर ट्रेन को तुरंत रवाना करके प्लेटफॉर्म खाली कराया। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे तक मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मची रही। आग से रेलवे स्टेशन परिसर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है। जीआरपी चौकी प्रभारी अयोध्या अशोक कुमार सिंह के मुताबिक इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
सुरेंद्र दासवानी का बुक स्टॉल और विजय सिंह का जनरल स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गया। साथ स्टेशन परिसर की सुरक्षा में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे भी जलकर राख हो गए हैं। ट्रेनों का संचालन फिलहाल सामान्य कर दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal