वाशिंगटन। 69 वर्ष के पत्रकार, मानवाधिकार कार्यकर्ता और प्रकाशक जॉर्ज ई करी का निधन हो गया है। उनका स्तंभ पूरे अमेरिका में अश्वेत लोगों के स्वामित्व वाली सैकडों अखबारों में प्रकाशित होता था। पत्रकार की बहन शेर्लोट पूर्विस ने कल बताया कि मैरीलैंड के लॉरेल में रहने वाले करी का मैरीलैंड के टकोमा पार्क स्थित वाशिंगटन एडवेंटिस्ट अस्पताल में शनिवार को अचानक निधन हो गया। करी को वहां पर आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया था। करी का स्तंभ अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के स्वामित्व वाली 200 से अधिक अखबारों में प्रकाशित होता था और उन्होंने दो कार्यकालों तक अश्वेत समाचार पत्रों की एक संवाद समिति नेशनल न्यूजपेपर पब्लिशर्स एसोसिएशन के प्रधान संपादक के रुप में कार्य किया।
वह 1990 के दशक में इमर्ज पत्रिका के प्रधान संपादक भी रहे और पिछले कुछ वर्षों में वह इमर्ज को डिजिटल पत्रिका के रुप में फिर से शुरु करने के लिए धन जुटा रहे थे। यह पत्रिका अश्वेत लोगों के साथ होने वाले नस्ली अन्याय और उनसे जुडे अन्य मुद्दों को उठाती रही है। वह पहले अफ्रीकी-अमेरिकी थे जिन्हें अमेरिकन सोसाइटी ऑफ मैग्जीन एडिटर्स का अध्यक्ष चुना गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal