बेरूत। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस के राष्ट्रीय अवकाश दिवस पर नीस में हुये ट्रक हमले में 84 लोगों के मारे जाने की घटना की जिम्मेदारी ली है। जिहादियों से संबद्ध समाचार देने वाली एक समाचार सेवा ‘अमक’ ने आज यह जानकारी दी। अमक ने एक आईएस सुरक्षा सूत्र के हवाले से बताया कि उसके ‘सैनिकों’ में से एक ने सहयोगी देशों के साथ मिल कर रूआईएसरू के खिलाफ लड़ने वालों को लक्षित करने के लिए गुरूवार के नरसंहार से जवाब दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal