नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई एडमिन कमेटी और स्टेट क्रिकेट एसोसिएशंस के बीच विवाद चल रहा है। BCCI के एक ऑफिसर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार एसोसिएशंस को दिया जाने वाला फंड रिलीज नहीं हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो IPL नहीं हो पाएगा और इसके साथ ही BCCI को 2500 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर क्रिकेट एसोसिएशन को IPL के एक मैच के लिए 60 लाख रुपए दिए जाते हैं। जिसमें 30 लाख BCCI से मिलते हैं और बाकी फ्रेंचाइजी से।
इन पैसों को खेल, प्रैक्टिस, लाइटिंग, मैदान को तैयारी और ग्राउंड स्टाफ पर खर्च किया जाता है। पिछले कुछ सालों से टूर्नामेंट से एसोसिएशंस को बोर्ड से एडवांस और बैलेंस पेमेंट मिल रहा था। लेकिन चीजें इस बार वैसी नहीं है।
क्या है पूरा मामला?
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया था कि जब तक लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें क्रिकेट एसोसिएशंस लागू नहीं करेंगे, तब तक बीसीसीआई से उन्हें कोई फंड जारी नहीं किया जाएगा।
न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वन-डे और टी20 सीरीज के दौरान स्टेट एसोसिएशंस ने कहा था कि वो इतना खर्च नहीं उठा पाएंगे। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फंड जारी कर दिये थे। लेकिन आईपीएल के लिए कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।