इलाहाबाद । जिले के बारा थाने के समीप गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे युवक की उपचार के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में बुधवार की रात मौत हो गई।
बारा थाना क्षेत्र के बारा कस्बा निवासी मुकुन्द लाल 33 वर्ष खेतीबाड़ी करके किसी तरह तीन बेटे और एक बेटी एवं पत्नी मुन्नी देवी का किसी तरह भरण-पोषण करता था। वह 27 अक्टूबर को घर में संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गया। हालांकि परिवार के लोग उसे उपचार के लिए उक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसने बुधवार की शाम दम तोड़ दिया। शव को चिकित्सकों ने अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal