अगर आप भी आमतौर पर ट्रेन का सफर करते रहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लीजिए. भारतीय रेलवे अपनी एक अहम सर्विस को बुधवार रात 2.25 घंटे तक बंद रखेगा. रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार रात पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) को अपडेट किया जाएगा. इस कारण यह सिस्टम पूरी तरह से बंद रहेगा. पीआरएस सिस्टम बंद होने के कारण कंप्यूटरीकृत टिकट बुकिंग सर्विस और रेलवे की अन्य कुछ सेवाओं पर असर पड़ेगा.
स्टेशन के नामों में होगा बदलाव
दरअसल रेलवे की तरफ से सिस्टम में कुछ स्टेशनों के नाम को अपडेट किया जा रहा है. पिछले दिनों सरकार की तरफ से कुछ स्टेशनों के नाम में बदलाव किया गया है. ऐसे में रेलवे को टिकट बुकिंग सिस्टम में भी शहरों के बदले हुए नाम को अपडेट किया जा रहा है. 31 अक्टूबर को रात 11.45 बजे से 1 नवंबर को 2.10 मिनट तक कुल 2 घंटे 25 मिनट के लिए पीआरएस सिस्टम को टेंपरेरी तौर पर बंद रखा जाएगा. इस दौरान किसी तरह की टिकट बुकिंग नहीं की जा सकेगी.
इन स्टेशनों के बदले जाएंगे नाम
हमारी सहयोगी वेबसाइट www.zeebiz.com/hindi के अनुसार रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, टिकट बुकिंग सिस्टम में पनकी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा. जिसका कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली में नया नाम पनकीधाम होगा. इसके अलावा रॉबर्टगंज स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र हो जाएगा. मतलब यह कि अब आपको रॉबर्टगंज के लिए सोनभद्र के नाम से टिकट बुक कराने होंगे.
इन सेवाओं पर भी पड़ेगा असर
रेलवे के पीआरएस सिस्टम बंद होने से अन्य सेवाओं पर भी असर पड़ेगा. बुधवार को पीआरएस के साथ रेलवे की पूछताछ सेवा 139 और इंटरनेट बुकिंग संबंधित सेवाएं भी इस अवधि के लिए बंद रहेंगी. मतलब यह कि इस दौरान यात्री कोई भी जानकारी, इंटरनेट बुकिंग या अन्य सेवा का लाभ नहीं ले सकेंगे.
टिकट लें तो ध्यान रखें यह बात
रेलवे की ओर से अपने पीआरएस सिस्टम में जो बदलाव किए जा रहे हैं उनके तहत अब आपको पनकी स्टेशन और रॉबर्ट्सगंज स्टेशन के नाम से टिकट नहीं मिलेगा. अब आपको टिकट आरक्षित कराते समय स्टेशन का नाम फार्म में पनकी के लिए पनकीधाम व रॉबर्टगंज जाने के लिए सोनभद्र नाम भरना होगा.