सपनों सी सुंदर जगह में घर होने उम्मीद हर कोई संजोता है. कई सारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो चाहते हैं कि एक आइलैंड या द्वीप पर उनका घर हो. तो तैयार हो जाइए कि छोटा सा आइलैंड आपका हो सकता है. अगर आपकी जेब में उसे खरीदने के लिए ठीक ठाक रकम है तो आप न सिर्फ एक आईलैंड के मालिक होंगे, बल्कि वहां पर मौजूद एक लग्जरी घर भी आपको मिलेगा. हम बात कर रहे हैं अमेरिका की. यहां पर कनेक्टीकट में एक आइलैंड बिकाऊ है.
ये आइलैंड दो छोटे छोटे टापुओं से मिलकर बना है. ये टापू एक दूसरे के साथ एक ब्रिज के साथ जुड़े हैं. इस टापू पर एक 4 बैडरूम का बंगला है. इस टापू पर मौजूद बंगला पूरी तरह फर्निश्ड नहीं है. लेकिन फिर भी इसमें सारी सुविधाएं मौजूद हैं. ये आइलैंड कनेक्टीकट के ब्रेनफार्ड में समुद्र किनारे स्थित है. इसे अभी बिक्री के लिए खोल दिया गया है. इसकी कीमत 20.94 करोड़ रुपए (22 लाख पाउंड) रखी गई है.