मेलबर्न। भारत के प्रमुख चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा है कि यदि सभी राजनीतिक दलों में आम सहमति बने और इस संदर्भ में संवैधानिक संशोधन हों तो भारतीय चुनाव आयोग और राज्य विधानसभा के चुनावों को एकसाथ करवाने के लिए तैयार है। जैदी ने कहा कि एक आयोग के रूप में कानून मंत्रालय को हमारी सिफारिश है कि देश में राज्य विधानसभाओं और लोकसभा के चुनाव एकसाथ आयोजित कराए जाएं ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के निमंत्रण पर ष्इंटरनेशन इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम में शिरकत करने आए जैदी ने कहा इन चुनावों को एकसाथ करवाने के लिए हमें और अधिक इलेक्ट्रॉनिक मशीनें खरीदने होंगे। साथ ही अस्थायी कर्मचारियों को नियुक्त करने और चुनाव तिथियों में बदलाव जैसे कुछ प्रबंध करने होंगे।ष् उन्होंने कहा हमने ऐसी ही एक सिफारिश इस मुद्दे की जांच करने वाली संसदीय समिति से भी की थी और समिति ने भी यह सुझाव दिया था कि इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों के बीच पर्याप्त बहस होनी चाहिए क्योंकि कुछ राज्यों ;की तिथियोंद्ध को आगे लाने और कुछ को पीछे खिसकाने के लिए संविधान में संशोधन करना होगा।सीईसी ने कहा यदि विभिन्न राजनीतिक दलों में आम सहमति और इस सुझाव पर एक राय बनती है और संविधान में संशोधन हो जाते हैं तो हम अपने इस प्रस्ताव पर कायम हैं कि चुनाव एकसाथ करवाए जा सकते हैं।ष् इस कार्यक्रम का आयोजन यहां आने वाले 19 आयुक्तों का परिचय ऑस्ट्रेलियाई चुनाव प्रणाली से करवाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय दूतावासों के साथ मिलकर विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सक्रिय रूप से जोड़ रहा है क्योंकि अब तक मतदान के लिए पंजीकृत एनआरआई लोगों की संख्या 30 हजार से कम रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal