जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया का क्षेत्र रविवार की सुबह धमाके से दहल उठा। ओएफके फिलिंग सेक्शन में हुए विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई। राहत की बात बस इतनी रही कि इस विस्फोट में निर्माणी का कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक ओएफके के फिलिंग सेक्शन -2 के बिल्डिंग नम्बर 142 में रविवार को सुबह करीब 11.30 बजे तेज धमाका हो गया। विस्फोट प्रेस मशीन में 30 एमएमएबीएमपी -2 बम में उपयोग होने वाले पैटल के बनाने के दौरान होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि प्रेस मशीन में तीव्र बारूद के कणों की मौजूदगी के चलते यह दुर्घटना हुई। हालांकि आयुध निर्माणी प्रबंधन ने घटना को लेकर प्रारंभिक जांच प्रारंभ कर दी है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों पहले ही रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित रमनपुरी कमेटी के मेंबर्स ने ओएफके के फिलिंग सेक्शनों का निरीक्षण किया था। वहीं आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) कोलकता के दो मेंबर्स भी ओएफके के दौरे पर आए हुए थे। लिहाजा निर्माणी पर लगातार गुणवत्तापूर्ण उत्पादन तेज करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में निर्माणी में होने वाली हर दुर्घटना प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है।