आसाराम की एक झलक पाने को उमड़े भक्त
Vishwavarta
July 21, 2016
पुलिस कुछ समर्थकों को भी पकड़कर ले गई तथा कुछ वाहन भी जब्त किए। दो दिन पूर्व गुरूपूर्णिमा के अवसर पर सैंकड़ो समर्थको जेल के निकल पहुंचे थे, लेकिन आसाराम के दर्शन नहीं हुए। सभी ने जेल के दरवाजे के पास पूजा की।
अदालत की सुनवाई की तारीख के चलते बृहस्पतिवार को समर्थक आसाराम की झलक पाने को फिर इकट्ठा हुए। पुलिस ने बार-बार समझाया, लेकिन नहीं माने, तो पुलिस को सख्त होना पड़ा। आसाराम ने अपने समर्थकों को देख उनका अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि उन्होंने कुछ बोला नहीं।
2016-07-21