केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि गुजरात में हुए दलित पिटाई कांड के पीडितों को न्याय दिलाने के लिए मामला सीआईडी को सौंप दिया गया है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए सीबीआई के कामकाज पर ही सवाल खड़े कर दिए।
राजनाथ सिंह ने कहा ऐसी घटनाएं मानवता के लिए कलंक हैं और गुजरात की इस घटना के पीडितों को 6 महीने में न्याय दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दलित उत्पीड़न की घटनाएं मात्र गुजरात में ही नहीं हुई है सारे देश में हुई है। उन्होंने आंकड़े देते हुए ज्यादा घटनाएं बिहार, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में बताई।
राज्यसभा में बोलते हुए गृहमंत्री ने सीबीआई के कामकाज पर ही सवाल खड़े कर दिया और कहा की सीबीआई की जांच में लंबा वक़्त लगता है इसलिए राज्य की सीआईडी को सौंपा गया है। गुजरात घटना की जांच हो रही है। 60 दिनों के भीतर चार्जशीट पेश हो जाएगी और 6 महीने में न्याय मिल जाएगा।