इटानगर:
अरुणाचल प्रदेश में नई-नई सत्ता संभालने वाली पेमा खाडू की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. सरकार के पक्ष में कुल 46 विधायकों ने और विपक्षी बीजेपी के पक्ष में 11 विधायकों ने वोट दी। राज्यपाल तथागत रॉय ने विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में खांडू से सदन में बहुमत साबित करने को कहा था।
मंगलवार की देर रात जब राज्यापल ने एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया था, तब उन्होने खांडी को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था। सी कड़ी में जब आज सदन की कार्यवाही शुरु हुई, तो सीएम पेमा खांडू ने प्रस्ताव पेश किया।
सदन की अध्यक्षता उपसभापति तेनजिंग नोरबू थोंगडोक कर रहे थे। प्रस्ताव में खांडू ने कहा कि सदन मंत्रिपरिषद में विश्वास जाहिर करता है। पूर्व मुख्यमंत्री नवाब तुकी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal