लखनऊ। फैशन आर्ट एक्सीबिशन में फैशन से जुड़े छात्र-छात्राओं ने फैशन और कला के बीच के सम्बंध को जाना। मशहूर फैशन डिजाइनर ने अस्मां हुसैन ने पीपीटी के माध्मय से यूरोपियन और इटेलियन पेंटिंग एवं अन्य आर्ट वर्क के माध्यम से फैशन और कला सम्बंध से छात्रों को रूबरू कराया। अलींगत स्थित ललित कला केन्द्र में चल रही फैशन आर्ट एक्जीबिशन में शनिवार को छात्र-छात्राओं में उत्साह था। फैशन डिजाइनर अस्मां हुसैन ने छात्रों को बताया कि बिना कला के फैशन और बिना फैशन के कला दोनो ही अधूरे हैं। फैशन और कला में परस्पर सम्बंध हैं जो एक दूसरे को बेहतरी बनाता है। उन्होंने कई मशहूर चित्रकारों को उदाहरण देते हुए कहा कि चित्रकारों की पेंटिंग कला है लेकिन उसमें उन्होंने जो परिधान जो गहने अपने चित्र में बनाते हैं वो फैशन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के ग्लैमर वल्र्ड में चाहे डांस हो या गायन या अभिनय कोई भी कला बिना फैशन के पूरी नहीं होती है। इसके अलावा एक्सीबिशन में मिलान में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही मलिका ने फैशन स्टाइलिंग एण्ड ब्राण्डिंग पर व्याख्यान दिया। तो वहीं शाजेब खान में डिजाइन में कम्प्यूटर के महत्व पर प्रकाश डाला।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal