Thursday , October 10 2024

इन ट्रेंडिंग EARRINGS से अपने लुक को बनाएं और भी स्टाइलिश

कान के झुमके आपके लुक और भी स्टाइलिश बना देते हैं. तरह तरह के काम के झुमके या फिर ईयर रिंग्स आते हैं जिनसे आप अपने लुक को बरक़रार रखते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ईयर रिंग दिखाने जा रहे हैं जो आपके लिए सूटेबल होंगे. आइये देखते हैं.

अगर कॉलेज गर्ल हैं और आपको कलरफुल ईयर रिंग पहनना पसंद है , तो आप इस तरह के डिजाइनर थ्रेड चाँद बाली ईयर रिंग कैरी कर खुद को ट्रेंडी व मॉर्डन लुक दे सकती हैं. 

फ्रेंड्स यदि आपको शादी में वेडिंग ड्रेस के साथ मैचिंग और बड़े आकार वाले ईयर रिंग पहनना ज्यादा पसंद है, तो आप इस तरह के ईयर रिंग ट्राई कर सकती हैं. यह ईयर रिंग आपको ब्यूटीफुल लुक के साथ स्टाइलिश लुक भी देंगे. 

फ्रेंड्स यदि आपको अलग-अलग ऑकेजन पर डिफरेंट डिजाइन व कलर के ईयर रिंग पहनना पसंद हैं , जैसे बीड वाले ईयर रिंग या फिर थ्रेड रिंग वाले ईयर रिंग तो आप इस तरह के थ्रेड चाँद बाली व स्टोन लगे ईयर रिंग अपनी किसी भी मनपसंद ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं.

फ्रेंड्स यदि आप आउटिंग पर जाते समय अनारकली सूट , लॉन्ग स्कर्ट या जींस पहन रही हैं , तो आपकी इन सभी ड्रेस के साथ इस तरह के चाँद बाली ईयर रिंग आपको खूबसूरत लुक देंगे. यह चाँद बाली ईयर रिंग आउटिंग पर आपकी खूबसूरती को दुगना कर देंगे.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com